नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। भारत में कोरोना संक्रमण की बात करें तो यहां अब तक 8856 मरीजों की पुष्टि हो गई है। पिछले 24 घंटे में 909 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 34 की मौत हुई तो 74 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
Read More News: कोरोना: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुल…
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी दी कि आज एक दिन 1 लाख 86 हजार 906 सैंपल की जांच की गई। कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर कहा कि 29 मार्च तक हमारे सामने 979 पॉजिटिव मामले सामने आए थे, लेकिन अब पॉजिटिव मामलों की संख्या 8856 हो गई हैं।
Read More News: रायपुर में खुली रहेंगी सब्जी और किराना की दुकान.
उन्होंने बताया कि इनमें से 20 फीसदी मरीजों को आईसीयू की जरूरत है। सचिव ने बताया कि आज 1671 मरीजों को ऑक्सीजन सहायता और महत्वपूर्ण देखभाल उपचार की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग राज्यों के अस्पतालों को जिक्र करते हुए बिस्तरों की आवश्यकता होने की बात कही है।
Read More News: महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक लॉक डाउन का ऐलान, बिगड़ते हालात को देखक..