coronavirus india updates: भारत में करीब सात महीनों में कोविड-19 के सबसे कम 12,584 नए मामले आए सामने

coronavirus india updates: भारत में करीब सात महीनों में कोविड-19 के सबसे कम 12,584 नए मामले आए सामने

  •  
  • Publish Date - January 12, 2021 / 05:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) भारत में करीब सात महीने में 24 घंटे में सबसे कम 12,584 कोविड-19 के नए मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,79,179, हो गए।

Read More: BSc नर्सिंग के परीक्षा परिणाम में फर्जीवाड़ा, फेल हुए 200 से ज्यादा छात्रों को किया पास, दो कर्मचारी हुए सस्पेंड

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 167 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,51,327 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,01,11,294 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.49 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन लाख से कम है। अभी कुल 2,16,558 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.07 प्रतिशत है।

Read More: ‘कोविशील्ड’ लेकर पुणे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुआ पहला विमान, गुजरात सहित देश के इन हिस्सों में भेजी जाएगी पहली खेप

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 11 जनवरी तक कुल 18,26,52,887 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 8,97,056 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

Read More: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के निवास का घेराव करेंगे किसान, ताली और थाली बजाकर करेंगे प्रदर्शन