देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, करीब 3 माह बाद आज फिर से संक्रमण के सबसे अधिक केस आए सामने…देखिए चौकाने वाले आंकड़े ​

देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, करीब 3 माह बाद आज फिर से संक्रमण के सबसे अधिक केस आए सामने...देखिए चौकाने वाले आंकड़े ​

  •  
  • Publish Date - March 14, 2021 / 05:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 25,320 नए मामले सामने आए, जो पिछले 84 दिन में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है।इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,59,048 हो गई है। इससे पहले 20 दिसंबर को संक्रमण के 26,624 नए मामले सामने आए थे।

read more :60 लाख की ठगी का आरोपी लाखन पंजाब में गिरफ्तार, अमेरिका में सेटल कराने के नाम पर 2 किसानों से की थी ठगी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कारण रविवार को 161 लोगों की मौत हो गई, जो पिछले 44 दिन में सर्वाधिक मृतक संख्या है। देश में संक्रमण के कारण अब तक कुल 1,58,607 लोगों की मौत हो चुकी है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में 2,10,544 लोग उपचाराधीन हैं, जो कुल संक्रमितों का 1.85 प्रतिशत है। देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर शनिवार को 96.82 प्रतिशत थी, जो रविवार को गिरकर 96.75 प्रतिशत हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,09,89,897 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.40 प्रतिशत बनी हुई है।

read more :कोरोना वायरस: भारत में पिछले 84 दिन में रविवार को संक्रमण के सर्वाधिक नए मामल…

देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 13 मार्च तक 22,67,03,641 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 8,64,368 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

read more : मिजोरम में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि