कोरोना वायरस, गुजरात में 92 तो राजस्थान में 38 नए केस की पुष्टि

कोरोना वायरस, गुजरात में 92 तो राजस्थान में 38 नए केस की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - April 17, 2020 / 07:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुजरात में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिकय़। 92 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 45 तो सिर्फ अहमदाबाद के ही हैं।

पढ़ें- RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा ऐलान, रिवर्स रेपो रेट में .25% कटौती, बैंकों…

अहमदाबाद में ही अबतक 590 मामले सामने आए हैं, जो कि पूरे राज्य के आधे से अधिक हैं। राज्य में अबतक इस वायरस की वजह से 30 से अधिक मौतें हुई हैं।

शुक्रवार को गुजरात में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1000 के पार चली गई। राज्य में 92 नए केस सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल केस 1032 हो गए हैं।

पढ़ें- RBI गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE

वहीं राजस्थान में भी शुक्रवार को कोरोना के 38 मामले सामने आए हैं। इसमें अकेले जोधपुर में 18 नए मामले आए हैं। इसके अलावा जयपुर में 5, झुंझुनु में एक, नागौर में 2, अजमेर में एक, टोंक में 6, झलवाड़ में एक, कोटा में 4 मामले सामने आए हैं। अब प्रदेश में कुल कंफर्म केस की संख्या 1169 हो गई है।

पढ़ें- जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना के एनकाउंटर में 1 आतंकी ढेर, अब भी…

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1007 मामले सामने आए हैं और 23 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,387 हो गई है (इसमें 11201 सक्रिय मामले, 1749 ठीक / छुट्टी / विस्थापित और 437 मौतें शामिल)