नई दिल्ली। भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 27,892 हो गई है (इसमें 20835 सक्रिय मामले, 6185 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 872 मौतें शामिल हैं)
पढ़ें- कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, दो अन्य की …
भारत में #Coronavirus पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 27,892 हो गई है (इसमें 20835 सक्रिय मामले, 6185 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 872 मौतें शामिल हैं): स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/NBTBiy6BGe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2020
पढ़ें- लॉकडाउन में बीच सड़क पर बाइक सवारों से वसूली करते नजर आई पुलिस, RJD…
एक्टिव केस के आंकड़े 20 हजार के पार हो गए हैं. इस संक्रमण से अब तक 872 लोगों की जान जा चुकी है। अच्छी बात ये है कि 6 हजार से अधिक लोग कोरोना की जंग जीत कर ठीक भी हो चुके हैं।
पढ़ें- पीएम मोदी की वीडियो कांफ्रेसिंग में शामिल होंगे मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ के मुख्…
अगर राज्यों की बात करें तो कोरोना के मामले में महाराष्ट्र नंबर वन पर बना हुआ है, जहां पॉजिटिव की संख्या 8 हजार से ज्यादा हो गई। गुजरात में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। यहां 3 हजार से ज्यादा संक्रमित हो गए. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे।