Corona Update: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 17 हजार से ज्यादा मामले, मौत का आंकड़ा…

Corona Update : in 24 hours more than 17 thousand new cases :नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आएं 17 हजार से ज्यादा मामले, मौत का...

  •  
  • Publish Date - July 2, 2022 / 10:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

Corona Update : नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। भारत में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली से सामने आ रहे हैं। वर्तमान में भारत में कोविड-19 के 17,092 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,34,86,326 हो गयी है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,568 हो गई है।

Read More : उदयपुर हत्याकांड: इन कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में चार घंटे की ढील, ठप रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 29 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,168 पर पहुंच गयी है। आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,568 पर पहुंच गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.54 प्रतिशत है।

मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,379 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। संक्रमण की दैनिक दर 4.14 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.56 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,51,590 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 197.84 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

Read More : मोहम्मद जुबैर अदालत में पेश, पुलिस ने जोड़ी तीन और धाराएं, कोर्ट ने कहा – जरूरत नहीं !

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को एक करोड़ से अधिक हो गए थे।

देश में पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में जिन 29 मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 15 केरल के थे। महाराष्ट्र में चार, दिल्ली में तीन, पंजाब में दो और छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत हुई।

Read More : पीएम मोदी की अगुवाई करने एयरपोर्ट नहीं जाएंगी सीएम KCR, 6 महीने के भीतर तीसरी बार करेंगे ऐसा