Third wave if corona in India 2021 : अगस्त में दस्तक देगी कोरोना की तीसरी लहर!, लॉकडाउन में ढील पड़ सकती है भारी: ICMR

Third wave if corona in India 2021 : अगस्त में दस्तक देगी कोरोना की तीसरी लहर!, लॉकडाउन में ढील पड़ सकती है भारी: ICMR

  •  
  • Publish Date - July 16, 2021 / 05:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

Third wave if corona in India 2021

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद देश के कई राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। लेकिन तीसरी लहर की दस्तक की आशंकाओं ने सरकार सहित पूरे देश की चिंता बढ़ा दी है। संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर आईसीएमआर का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: UK के साथ बढ़ते व्यापारिक संबंधों पर आयोजित सेमिनार में शामिल हुए CGCII के अध्यक्ष और बजरंग पॉवर के डायरेक्टर संदीप गोयल, कही ये बात

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद में महामारी विज्ञान और संक्रामक रोगों के प्रमुख डॉ समीरन पांडा ने कहा कि, कोविड की तीसरी लहर अगस्त के अंत में देश में आने की संभावना है और संभावना है कि यह दूसरी लहर की तरह तीव्र नहीं होगी। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर राष्ट्रव्यापी होगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह दूसरी लहर जितनी ऊंची या उतनी ही तीव्र होगी। उन्होंने कहा कि चार चीजें तीसरी लहर की ओर ले जा सकती हैं। इनमें से पहला उदाहरण है जहां पहली और दूसरी लहर के कारण प्रतिरक्षा प्राप्त हुई है अगर वह नीचे जाती है, तो यह तीसरी लहर को जन्म दे सकती है। दूसरी कारण कोरोना का वेरिएंट हो सकता है, अगर वायरस बाईपास के जरिए इम्यूनिटी हासिल कर लेता है।

Read More: छत्तीसगढ़ में 4000 से नीचे आया एक्टिव मरीजों का आंकड़ा, आज दुर्ग जिले में बढ़ी नए संक्रमितों की संख्या

डॉक्टर पांडा ने बताया कि, तीसरा कारण- नया वेरिएंट प्रतिरक्षा को बायपास करने में सक्षम नहीं हो सकता है लेकिन आबादी में तेजी से फैल सकता है। चौथा – अगर राज्यों द्वारा समय से पहले प्रतिबंध हटा दिए जाते हैं, तो इससे नए सिरे से मामलों में उछाल आ सकता है। यह पूछे जाने पर कि क्या इसमें शामिल वेरिएंट डेल्टा प्लस हो सकता है, उन्होंने कहा कि डेल्टा और डेल्टा प्लस दोनों ने देश को भारी पड़ सकता है। मुझे डेल्टा संस्करण से किसी और सार्वजनिक स्वास्थ्य कहर की उम्मीद नहीं है।

Read More: विदिशा हादसे में 1 और शव निकाला गया, मासूम सहित मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9 पहुंचा