नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद देश के कई राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। लेकिन तीसरी लहर की दस्तक की आशंकाओं ने सरकार सहित पूरे देश की चिंता बढ़ा दी है। संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर आईसीएमआर का बड़ा बयान सामने आया है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद में महामारी विज्ञान और संक्रामक रोगों के प्रमुख डॉ समीरन पांडा ने कहा कि, कोविड की तीसरी लहर अगस्त के अंत में देश में आने की संभावना है और संभावना है कि यह दूसरी लहर की तरह तीव्र नहीं होगी। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर राष्ट्रव्यापी होगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह दूसरी लहर जितनी ऊंची या उतनी ही तीव्र होगी। उन्होंने कहा कि चार चीजें तीसरी लहर की ओर ले जा सकती हैं। इनमें से पहला उदाहरण है जहां पहली और दूसरी लहर के कारण प्रतिरक्षा प्राप्त हुई है अगर वह नीचे जाती है, तो यह तीसरी लहर को जन्म दे सकती है। दूसरी कारण कोरोना का वेरिएंट हो सकता है, अगर वायरस बाईपास के जरिए इम्यूनिटी हासिल कर लेता है।
States need to look into their own COVID data and check, at which stage of the epidemic they are in. The third wave could happen around the end of August but it isn’t inevitable. We need to be more careful: Dr Samiran Panda, Head of Epidemiology & Infectious Diseases, ICMR pic.twitter.com/1kVEHdvGxJ
— ANI (@ANI) July 16, 2021
डॉक्टर पांडा ने बताया कि, तीसरा कारण- नया वेरिएंट प्रतिरक्षा को बायपास करने में सक्षम नहीं हो सकता है लेकिन आबादी में तेजी से फैल सकता है। चौथा – अगर राज्यों द्वारा समय से पहले प्रतिबंध हटा दिए जाते हैं, तो इससे नए सिरे से मामलों में उछाल आ सकता है। यह पूछे जाने पर कि क्या इसमें शामिल वेरिएंट डेल्टा प्लस हो सकता है, उन्होंने कहा कि डेल्टा और डेल्टा प्लस दोनों ने देश को भारी पड़ सकता है। मुझे डेल्टा संस्करण से किसी और सार्वजनिक स्वास्थ्य कहर की उम्मीद नहीं है।
Read More: विदिशा हादसे में 1 और शव निकाला गया, मासूम सहित मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9 पहुंचा
Early COVID restrictions stopped the infection on time & left many people unaffected. So, there is a distinct possibility of the third wave because some states still have vulnerable populations: Dr Samiran Panda, Head of Epidemiology & Infectious Diseases, ICMR pic.twitter.com/mP8PbpQTIQ
— ANI (@ANI) July 16, 2021