कोरोना ने फिर डराया, यहां के एक स्कूल में 60 बच्चे पाए गए पॉजिटिव, मचा हड़कंप

कर्नाटक में एक बार फिर कोरोना लोगों को डरा रहा है। यहां बेंगलुरू के एक आवासीय विद्यालय से 60 बच्चे कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं।

कोरोना ने फिर डराया, यहां के एक स्कूल में 60 बच्चे पाए गए पॉजिटिव, मचा हड़कंप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: September 29, 2021 10:47 am IST

corona case in Bengaluru Hindi

बेंगलुरू। कर्नाटक में एक बार फिर कोरोना लोगों को डरा रहा है। यहां बेंगलुरू के एक आवासीय विद्यालय से 60 बच्चे कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। बेंगलुरू की डीसी जे मंजूनाथ ने इसकी जानकारी दी है। वहीं दूसरी ओर एक साथ 60 बच्चों के संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें :  सौरभ तिवारी और हार्दिक पंड्या की नाबाद पारी की बदौलत मुंबई ने पंजाब को हराया, 6 विकेट से जीता मैच

 ⁠

बता दें कि बेंगलुरू के अलावा जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भी 32 बच्चे कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। नयी गाइडलाइन के अनुसार बच्चों का स्कूल में ही एंटीजन टेस्ट हुआ। जिसमें जांच में बच्चे कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। जिसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें : BJYM के मंडल अध्यक्ष और उसके भाई पर चाकू से हमला, BJP ने किया मोहन थाने का घेराव

गौरतलब है कि आईसीएमआर ने स्कूलों को खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी किया था जिसमें टेस्ट को प्राथमिकता देने की बात कही गयी थी और कहा गया था कि प्राइमरी स्कूलों को खोला जाना चाहिए। लेकिन सामने आ रहे मामलों ने परिजनों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ें : 3 प्रमुख मांगों को लेकर गेस्ट लेक्चरर्स ने किया प्रदर्शन, सामूहिक मुंडन करवा कर जताया विरोध


लेखक के बारे में