इस दिन से अनलॉक हो जाएगा पूरा प्रदेश, नहीं रहेगी कोई पाबंदी, कोरोना के मामले कम होने के बाद यहां लिया गया फैसला

इस दिन से अनलॉक हो जाएगा पूरा प्रदेश, नहीं रहेंगी कोई पाबंदी : Corona restrictions removed across state from 15 february

  •  
  • Publish Date - February 7, 2022 / 05:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

गुवाहाटी : Corona restrictions removed across state  असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड महामारी के मामलों की संख्या घट रही है और स्थिति में सुधार हो रहा है जिसे देखते हुए असम में 15 फरवरी से कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां हटा ली जाएंगी। सरमा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं, नगर निगम चुनाव, माजुल विधानसभा सीट पर उपुचनाव और कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (केएएसी) चुनाव अगले दो माह में संपन्न कराए जाएंगे।

Read more : REET EXAM को लेकर बड़ा फैसला, राज्य सरकार ने रद्द की परीक्षा, सीएम अशोक गहलोत ने दी जानकारी 

Corona restrictions removed across state उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थियों को कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगी होनी चाहिए। सरमा ने कहा कि रात्रिकालीन कर्फ्यू हटा दिया जाएगा और मॉल तथा सिनेमाघर पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। विवाह समारोह रात में आयोजित किए जा सकेंगे लेकिन अतिथियों का पूर्ण टीकाकरण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

Read more :  Owaisi Car Attack : ‘मुझे ये उम्मीद थी कि ओवैसी मर गए होंगे…’आरोपियों के किया हर साजिश का खुलासा 

सरमा ने यह भी घोषणा की कि उनकी सरकार ने बिहू समितियों को सात दिनों के लिए समारोह आयोजित करने के लिए 1.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है ताकि वे उन व्यापारियों से दान एकत्र न करें जिन्हें महामारी के कारण भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य में रोंगाली बिहू बिना किसी पाबंदी के मनाया जाएगा।

Read more :  महज 900 रुपए के लिए बेटा बना हत्यारा, पिता को ही उतार दिया मौत के घाट, जानिए क्या है पूरा मामला 

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने व्यापारियों और कारोबारियों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए उन बिहू समितियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का फैसला किया है जो दस साल से अधिक समय से कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं।” उन्होंने कहा कि उपायुक्तों ने ऐसी समितियों की एक सूची तैयार की है और उसी के अनुसार सहायता प्रदान की जाएगी। सरमा ने कहा, “हम चाहते हैं कि सभी बिहू को इस तरह से मनाएं कि कलाकार, आयोजक और लोग एक साथ आनंद लें।”