नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से विकराल हालात होते जा रहे हैं। हर दिन कोरोना अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है। बुधवार को 24 घंटे में 3 लाख 14 हजार 835 नए संक्रमित मिले। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में संक्रमितों की यह संख्या पूरी दुनिया में सर्वोच्च है।
पढ़ें- भीख मांगिए या चोरी कीजिए, लेकिन अस्पतालों को ऑक्सी…
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 22,11,334 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,23,30,644 हुआ। #CovidVaccine https://t।co/4AzeiECFe2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2021
इसके पहले विश्व में एक दिन में सर्वाधिक नए संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड अमेरिका के पास था। अमेरिका में 8 जनवरी, 2021 को 3 लाख 07 हजार 570 नए संक्रमित मिले थे, लेकिन अब इस मामले में भारत सबसे आगे निकल गया है।
पढ़ें- पश्चिम बंगाल के केतूग्राम में देसी बम फटने से दो लो…
पिछले 24 घंटे में देश में 2104 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। बुधवार को रिकॉर्ड 1 लाख 78 हजार 841 मरीज ठीक हुए। कोरोना संक्रमण से अब तक 1 लाख 84 हजार 657 लोगों की मौत हो चुकी है।
पढ़ें- राफेल फाइटर जेट की पांचवीं ‘पलटन’ भारत पहुंची, फ्रांस से बिना रुके …
अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 59 लाख 30 हजार 965 हो गई है। देश में अभी 22 लाख 91 हजार 428 मरीजों का इलाज चल रहा है। यह कुल संक्रमितों की संख्या का 14।3 फीसदी है।