कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे को हुआ कोरोना, ट्वीट कर संपर्क में आने वालों को टेस्ट कराने की अपील की

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे को हुआ कोरोना, ट्वीट कर संपर्क में आने वालों को टेस्ट कराने की अपील की

  •  
  • Publish Date - August 3, 2020 / 06:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नई दिल्ली। देश में अब तेजी से राजनेता भी कोरोना की जद में आ रहे हैं। आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

Read More News:  सीएम की कोरोना रिपोर्ट फिर पॉजिटिव, आज अस्पताल से नहीं होगी छुट्टी

अपने ट्वीट में लिखा कि मेरा कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। कोरोना के हल्के लक्षण दिखने के बाद मैंने अपना जांच कराया था। चिकित्सीय सलाह के अनुसार मैं होम क्वारंटीन में हूं। मैं हाल ही में अपने संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे चिकित्सा प्रोटोकॉल का पालन करें।’

Read More News सावन सोमवार विशेष : रहस्यों से भरा है शंकर घाट का शिव मंदिर, मुसलमान रियाज बाबा बताते हैं आंखों देखी कहानी

बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच अब तेजी से राजनीतिक पार्टियों के नेता भी संक्रमित हो रहे हैं। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ​वहीं डॉक्टरों की सलाह के बाद वे अस्पताल में भर्ती हुए।

Read More News:  ईद पर पिकनिक मनाने गए दो युवक नदी में डूबे, लॉकडाउन के बावजूद 40 युवक पहुंचे थे पार्टी 

इसके आलवा कल ही उत्तरप्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री की कोरोना से मौत हो गई। बढ़ते मामलो को देखते हुए सभी को कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना बेहद जरूरी है। फिलहाल कार्ति चिदंबरम को अभी होम क्वारंटीन में है।

Read More News:  आज रक्षाबंधन, भाई की कलाई पर बहन का स्नेह बंधन, रक्षाबंधन के लिए देखें शुभ मुहूर्त