भाजपा शासित इस राज्य के मुख्यमंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा मेरे संपर्क में आए लोग हो जाएं क्वारंटाइन

भाजपा शासित इस राज्य के मुख्यमंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा मेरे संपर्क में आए लोग हो जाएं क्वारंटाइन

  •  
  • Publish Date - August 24, 2020 / 02:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नईदिल्ली। ​भाजपा शासित राज्य हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खुद मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। भारतीय जनता पार्टी नेता खट्टर ने ट्वीट करके कहा कि उन्होंने सोमवार को टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ये भी पढ़ें: इस राज्य के पूर्व सीएम की ​​तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल में किए गए भर्ती, द…

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज मेरा कोरोना टेस्ट किया गया था। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अपने सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं कि अगर वे मेरे संपर्क में आए हैं तो वे अपना टेस्ट करवाएं। मैं अपने करीबियों से अपील करता हूं कि वे तुरंत खुद को क्वारंटीन कर लें।’

ये भी पढ़ें: 29 जून को फरार हुई थी शालिनी यादव, फैज़ल की फ़िज़ा बनकर आई सामने, म…

हाल ही में मनोहर लाल खट्टर जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले थे। शेखावत के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद खट्टर ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था। इसी क्रम में उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया है। 20 अगस्त को भी मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन उन्होंने खुद को तीन दिन के क्वारंटीन में रखा था।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी सोनिया गांधी, CWC की बैठक में…