नई दिल्लीः Corona patients will be reduced by February 15 देश में कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 6 हजार 64 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले देश में कोरोना वायरस के 3 लाख 33 हजार 533 मामले आए थे। कल की की तुलना में आज 27,469 कम मरीज मिले हैं। सरकार से जुडे सूत्रों का कहना है कि देश में 15 फरवरी तक कोविड के मामलों में कमी आएगी। कुछ राज्यों और मेट्रो शहरों में मामले कम होने लगे हैं और स्थिर होने लगे हैं। टीकाकरण ने तीसरी लहर के प्रभाव को कम कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समन्वय कर रहा है।
Read more : सिर्फ 6 मैच खेलकर ये खिलाड़ी बने बेस्ट वनडे क्रिकेटर, दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे
Corona patients will be reduced by February 15 बता दें कि पिछले 24 घंटों में 2 लाख 43 हजार 495 ठीक हो गए। लेकिन अभी भी 22 लाख 49 हजार 335 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। कुल एक्टिव मामले 5।69 फीसदी हैं। एक दिन में कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 74 हजार 753 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें 20।75 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। पिछले दिन की तुलना में कोरोना मामलों में 8% की कमी आई है।
Read more : 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के बकाया DA को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, सैलरी में होगा बंपर इजाफा!
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 23 जनवरी 2022 तक देशभर में 162 करोड़ 26 लाख 7 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 27।56 लाख टीके लगाए गए। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1।24 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 93।07 फीसदी है। एक्टिव केस 5।69 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 6वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
Covid cases in the country to decline by Feb 15. The cases have started reducing&stabilising in some States &metro cities, vaccination has reduced the impact of third wave. Health Ministry is coordinating with States/UTs. 74% of adult population is fully vaccinated: Govt sources
— ANI (@ANI) January 24, 2022