दिल्ली में घट रहे कोरोना मरीज, पिछले 24 घंटे में मिले 805 नए मरीज, 937 हुए डिस्चार्ज

दिल्ली में घट रहे कोरोना मरीज, पिछले 24 घंटे में मिले 805 नए मरीज, 937 हुए डिस्चार्ज

  •  
  • Publish Date - August 3, 2020 / 01:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में गिरावट आई है।पिछले 24 घंटे में 805 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं 937 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

Read More News: अब शहर में खुलेंगे सब बाजार, बंद होगा लेफ्ट-राइट सिस्टम, बीजेपी प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन में बनी सहमति
दिल्ली सरकार के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 10,133 टेस्ट किए गए हैं। वहीं दिल्ली में अब तक कुल 10,73,802 टेस्ट किए गए हैं। वहीं 805 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,482 हो गई है।

Read More News:  कर रहे चारा की तरह इस्तेमाल, बॉलीवुड एक्टर ने सुशांत केस की CBI जांच के लिए दवाब बनाने की अपील

यहां अब तक 4021 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 10,207 है। बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। वहीं तेजी से संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं।

Read More News: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया खुद को क्वारंटीन, गृहमंत्री अमित शाह से की थी मुलाकात