भारत में खत्म नहीं हुआ है कोरोना, अभी सामने आ रहे हैं सैकड़ों मरीज, जानें कितनी है एक्टिव मरीजों की संख्या

भारत में खत्म नहीं हुआ है कोरोना, अभी सामने आ रहे हैं सैकड़ों मरीज,Corona is not over in India, hundreds of patients are still coming forward

  •  
  • Publish Date - May 21, 2023 / 10:31 AM IST,
    Updated On - May 21, 2023 / 01:03 PM IST

नई दिल्ली: Corona is not over in India भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 756 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,86,461 करोड़ हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,675 से घटकर 8,115 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,832 हो गई है। मृतकों में वे दो लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

Read More : दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बाइक ब्रिज से गिरी नीचे, एक की मौके पर मौत, एक गंभीर रूप से घायल 

Corona is not over in India अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 8,115 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। उपचाराधीन मरीजों की यह संख्या कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है। भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है।आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,44,46,514 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Read More : 500 रुपए के आएंगे नए नोट? 2000 के नोट वापस लेने के फैसले के बाद RBI के पहले गवर्नर ने कही बड़ी बात

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।