नई दिल्ली । दुनिया भर में कोरोना के मामले बढ़कर करीब 1 करोड़ 21 लाख के पार हो गए हैं। कुल मौत का आंकड़ा 5 लाख 51 हजार से ज्यादा है। वहीं पूरी दुनिया में 70 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हो गए हैं। दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, भारत और रूस में सबसे ज्यादा मरीज है ।
ये भी पढ़ें- अमित जोगी ने खुद को किया क्वारंटाइन, वहीं मंत्री मोहम्मद अकबर के PSO में मिला कोरोना
वहीं भारत में एक दिन में 25 हजार 559 नए मरीज मिले हैं। देश में कोरोना के मामले 7 लाख 69 हजार के पार हो गए हैं। देश में अब तक करीब 4 लाख 76 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं । वहीं 21 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें- कैबिनेट बैठक का समय बदला, मीटिंग से पहले प्रदेश अध्यक्ष करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
भारत में कोरोना के एक्टिव केस 2 लाख 71 हजार के पार हो गए हैं।