पुडुचेरी, 17 जनवरी (भाषा) देश भर में कोविड -19 के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के बीच पुडुचेरी सरकार ने सोमवार को अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही कार्यालयों से काम करने की अनुमति देने का फैसला किया। पुडुचेरी में कार्मिक और प्रशासनिक मामलों के विभाग के अवर सचिव वी जयशंकर ने कहा कि केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुरूप यहां के सरकारी कार्यालयों और विभागों को अपने समूह बी और समूह सी के केवल 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही 31 जनवरी तक कार्यालयों में आने का निर्देश दिया गया है।
read more: SC ने पारसी रीति-रिवाज से शवों के अंतिम संस्कार पर लगाई रोक, जानें क्यों खुले में छोड़ते हैं शव?
उन्होंने कहा कि समूह ए के सभी अधिकारी, अवर सचिव और विभागों के प्रमुख पूरी संख्या में कार्यालय में उपस्थित होंगे। हालांकि, दिव्यांग लोगों और गर्भवती महिला कर्मचारियों को कार्यालय आने से छूट दी गई है और वे घर से काम कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 907 नए मामले सामने आए और केन्द्रशासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 8,359 हो गई।
Puducherry: Dept of Personnel&Administrative Reforms issues instructions that'll remain in effect till 31st Jan, for Govt offices in the UT
Group 'A' officers &officers from level of Under Secys to Govt&equivalent/other Administrative Heads shall attend office with full strength pic.twitter.com/vQOrHUvo1k
— ANI (@ANI) January 17, 2022
AAP MLA Died Due to Bullet Injury : आप आदमी…
2 hours ago