नई दिल्ली। देश में कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच कोरोना को मात देने के लिए अब तैयारी भी तेज हो गई है। रेलवे ने भी अब मोर्चा संभाल लिया है। रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए 20 हजार रेलवे कोच को अब आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने का ऐलान किया है। इसकी अब तैयारी शुरू हो गई है।
One prototype has been converted into the Isolation ward now. If this is finalised, Railway is planning that in every zone of railways, 10 coaches per week will be converted into isolation ward: Indian Railways https://t.co/6dyI0CwfJs
— ANI (@ANI) March 28, 2020
कोरोना के मरीजों के लिए संसाधनों की कमी न हो इसके लिए कोच फैक्ट्री में कोच को आइसोलेशन वार्ड के रूप में तैयार किया जा रहा है। वहीं अब युद्ध स्तर पर कोच को आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी चल रही है।
Read More News: IMF प्रमुख ने कहा- 2009 से भी बदतर वैश्विक मंदी की ओर
उल्लेखनीय है कि देश मेंं कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बावजदू इसके कि पूरे देश में लॉकडाउन है। इन हालातों में रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना के खिलाफ लड़ाई की शुरूआत की है।
Read More News: चैत्र नवरात्र की चतुर्थी, मां कुष्मांडा दूर करती हैं भक्तों की पीड़ा, देखें पूजा विधि, मंत्र