देश की राजधानी में कोरोना विस्फोट, आज मिले 3,194 नए मरीज, 4.59 % हुई  संक्रमण की दर

देश की राजधानी में कोरोना विस्फोट, आज मिले 3,194 नए मरीजः Corona explosion in the country's capital, 3,194 new patients found today

  •  
  • Publish Date - January 2, 2022 / 06:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नई दिल्लीः Corona explosion in the country’s capital दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,194 नये मामले सामने आए, जो पिछले साल 20 मई के बाद से एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। महामारी से एक मरीज की भी मौत हुई है, जबकि संक्रमण दर बढ़ कर 4.59 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

Read more :  छत्तीसगढ़: पांच जिलों में ब्लैक आउट, बंद हुई पावर सप्लाई, हाई टेंसन टावर पोल हुआ चोरी 

Corona explosion in the country’s capital दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना के तहत, यदि संक्रमण दर लगातार दो दिन पांच प्रतिशत से अधिक रहता है तो ‘रेड’ अलर्ट जारी किया जा सकता है, जिसके चलते ‘पूर्ण कर्फ्यू’ लगाया जा सकता है और ज्यादातर आर्थिक गतिविधियां थम सकती हैं। रविवार को कोविड-19 के मामले एक दिन पहले के 2,716 मामले से 17 प्रतिशत अधिक हैं। दिल्ली में पिछले साल 20 मई को 5.50 संक्रमण दर के साथ 3,231 मामले सामने आए थे। उस दिन 233 संक्रमितों की मौत हुई थी।

Read more :  विराट के समर्थन में आए कोच द्रविड़, बोले- इतने शोर के बावजूद टीम से जुड़ाव और अभ्यास शानदार है..जल्द रन बनाएंगे 

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को और बृहस्पतिवार को क्रमश: 1,796 और 1,313 मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर क्रमश: 1.73 और 2.44 प्रतिशत रही थी। शहर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों में वृद्धि होने के बीच नये मामलों में अत्यधिक वृद्धि हुई है। शहर में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 25,109 हो गई है।