Corona Update : नई दिल्ली। एक बार फिर देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 17,336 नए मामले सामने आए थे। यह कल के मुकाबले 30.2 फीसदी का उछाल है। गुरुवार को देशभर में कुल 13,313 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही अब देश में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4,33,62,294 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 13 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है। जिसके बाद अब देश में मौत का आंकड़ा 5,24,954 तक पहुंच गया है। कोविड से मौत की दर भी में भी 1.21 फीसदी इजाफा हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 88 हजार के पार हो गई है। फिलहाल देशभर में 88,284 सक्रिय मरीज हैं। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.20 फीसदी हो गया है। इसके साथ ही देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.59 फीसदी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 13, 029 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक देशभर में कुल 4,27,49,056 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।
Read More : ‘…तो देश में हो जाएंगे 50 राज्य’, भाजपा के सीनियर मिनिस्टर का बड़ा दावा
स्वास्थ्य मंत्रालय के डेली रिपोर्ट के अनुसार देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 4.32 फीसदी पर आ गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.07 फीसदी हो गई है। अब तक देश में कुल 85.98 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के अंदर 4,01,649 सैंपल की जांच की गई है। इसके साथ ही बता दें राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 196.77 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है।