देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, आंकड़ा 3 हजार के पार, मृतकों की संख्या हुई 77

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, आंकड़ा 3 हजार के पार, मृतकों की संख्या हुई 77

  •  
  • Publish Date - April 5, 2020 / 07:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले बड़ी तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में अब संक्रमण के मामले 3378 से ज्यादा हो गए हैं, जबिक मौत का आंकड़ा 77 पहुंच गया है। वहीं राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है।

Read More News: यशराज फिल्म्स ने किया बड़ा ऐलान, दिहाड़ी मजदूरों के खाते में डालेगी पै

महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित के मामले ज्यादा आए हैं। इधर देश की राजधानी दिल्ली सहित मध्यप्रदेश में भी हर दिन सामने आ रहे नए मामले ने चिंता बढ़ा दी है। वहीं दुनिया की बात करे तो अब तक संक्रमितों का आंकड़ा कुल साढ़े ग्यारह लाख के करीब पहुंच चुका है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में सबसे ज्यादा 3 लाख 11 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं।

Read More News: नाइजीरियन सिंगर सैमुअल के हिंदी गाने ने मचाया धमाल, भारत में ‘रिंकिया के पापा’​ के रीमेक से बनाई थी पहचान

इस बीच आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। ट्रंप ने फोन पर पीएम मोदी से चर्चा की है और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट्स भेजने का अनुरोध किया है।

Read More News: कोरोना के अंधकार को मिटाने आज दिया जलाकर एकता का संदेश देगा देश, पीएम मोदी ने की थी

वर्तमान हालातों को देखते हुए भारत सरकार ने अब सरकार और डॉक्टर लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं। बेहद जरूरी हो तभी घर से नहीं निकलें। इस बीच कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश के नागरिक आज रात नौ बजे, घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे या बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट तक मोमबत्ती या दीया जलाएंगे।

Read More News: छत्तीसगढ़ में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ, एम्स से किए गए डिस्चा