श्रीकाकुलम: देश के अलग-अलग राज्यों में स्कूल खुलने के साथ ही स्कूली बच्चों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे है। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे संक्रमित हो रहे हैं। इसी बीच अब आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में 9 छात्रों सहित कम से कम 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बच्चों की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया।
Read More : फ्री मिलेगी बिजली, मोदी सरकार ने शुरू की ये खास योजना, ऐसे ले सकते हैं लाभ
वहीं, इनके संपर्क में आए 190 लोगों की जांच की जा रही है। जिले के मेडिकल और हेल्थ अफसर बी। जगन्नाधराव ने बताया कि जो लोग पॉजिटिव आए हैं, उनमें छात्र, टीचर्स और टीचर्स परिवार के 4 लोग हैं। वहीं, मामले सामने आने के बाद स्कूल को सैनेटाइज किया जा रहा है।
Read More : बंदर के साथ ऐसी हरकतें करती थी महिला, कोकिन चटवाकर करती थी ये काम, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
इसी बीच श्रीकाकुलम के कलेक्टर श्रीकेश लताकर ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। उन्होंने चेताया भी है कि जो लोग कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनसे 25 हजार रुपये का जुर्माना लिया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी दुकान में उल्लंघन होता है तो उसे दो दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।