सिपाही की संदिग्ध हालात में मौत : हेड कांस्टेबल समेत दो पर हत्या का मुकदमा

सिपाही की संदिग्ध हालात में मौत : हेड कांस्टेबल समेत दो पर हत्या का मुकदमा

सिपाही की संदिग्ध हालात में मौत : हेड कांस्टेबल समेत दो पर हत्या का मुकदमा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: October 28, 2020 5:44 am IST

संभल (उप्र), 28 अक्टूबर (भाषा) संभल जिले के हयात नगर पुलिस चौकी में तैनात एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। इस मामले में एक हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बुधवार को बताया कि हयात नगर पुलिस चौकी के एक कमरे में सिपाही अंकित यादव (26) की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में सरकारी रिवॉल्वर से गोली चलने से मौत हो गयी थी। इस मामले में अंकित यादव के परिजन ने साथी हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार तथा थाने में काम करने वाले अमित कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार को निलम्बित कर दिया गया है। जिस पिस्टल से अंकित की मौत हुई है वह देवेंद्र की ही है।

 ⁠

प्रसाद ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

भाषा सं सलीम धीरज

धीरज


लेखक के बारे में