कोट्टायम, 12 दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा कि केरल और तमिलनाडु के बीच सहयोग सहकारी संघवाद के सिद्धांतों पर आधारित है। विजयन ने अन्य राज्यों में भी इसके विस्तार का आह्वान किया ताकि दक्षिणी राज्य के अधिकारों में लगातार हस्तक्षेप को रोका जा सके।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने द्रविड़ कषगम के संस्थापक ईवी रामासामी के सम्मान में स्थापित थांथाई पेरियार स्मारक और पेरियार पुस्तकालय का जीर्णोद्धार के बाद उद्घाटन किया। उसके बाद प्रमुख वक्ता के रूप में विजयन ने जिले के वैकोम बीच पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
विजयन ने कहा कि केरल और तमिलनाडु के बीच सहयोग सहकारी संघवाद का प्रमाण है, जो दोनों राज्यों के बीच स्थायी बंधन का प्रतीक है।
विजयन के स्टालिन के साथ दोस्ताना संबंध हैं।
उन्होंने कहा, “इस सहयोग को सिर्फ शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। यह संबंध उनके कार्यों के माध्यम से प्रदर्शित होता है।”
केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में जहां राज्यों के अधिकारों, विशेष रूप से आर्थिक स्वायत्तता में लगातार हस्तक्षेप हो रहा है इसलिए इस सहयोग को और अधिक राज्यों तक बढ़ाया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने वैकोम सत्याग्रह के दौरान एकता की भावना को याद करते हुए कहा कि समय की मांग के अनुसार केरल और तमिलनाडु के बीच भविष्य में सहयोग और मजबूत होगा।
उन्होंने कहा, “अगर पेरियार ने आमजन के आत्मसम्मान की वकालत की थी तो वर्तमान समय की मांग है कि राज्य अपने आत्मसम्मान के लिए खड़े हों।”
विजयन ने कहा कि दोनों राज्य मौजूदा परिदृश्य में आवश्यक सहयोग को मजबूत करना जारी रखेंगे।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश