चंद सेकेण्ड में 85 मीटर ऊंचा कूलिंग टॉवर हुआ धराशाई, ढाई सौ किलोग्राम विस्फोटक का हुआ इस्तेमाल, देखें Video

कूलिंग टॉवर को गिराने के लिए 262.5 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया था, यह 30 साल पुराना प्लांट था।

  •  
  • Publish Date - March 21, 2023 / 04:46 PM IST,
    Updated On - March 21, 2023 / 04:46 PM IST

Cooling tower demolition: गुजरात में सूरत के उतरन गैस आधारित पावर स्टेशन के 85 मीटर ऊंचा कूलिंग टॉवर को गिरा दिया गया हैं। बताय जा रहा हैं की इस टॉवर ने अपनी उम्र पूरी कर ली थी जिसके बाद इसे सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया।

दुर्ग : नगर निगम के पूर्व कमिश्नर समेत 4 के खिलाफ FIR, सुनील अग्रहरि पर हैं बैनर फ्लेक्स प्रिंटिंग में घोटाले का आरोप

CG Budget session 2023: शराब पर घमासान, सिंहदेव ने बताया ‘कुछ लोगों ने शराबबंदी होने पर वोट नहीं देने की कही थी बात’

Cooling tower demolition: इस बारे में उतरन गैस आधारित पावर स्टेशन के मुख्य कार्यकारी इंजीनियर आर.आर. पटेल ने बताया की कूलिंग टॉवर को गिराने के लिए 262.5 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया था, यह 30 साल पुराना प्लांट था। कोई इसके आस-पास न आए इसके लिए हमने बैरिकेडिंग की थी। इसकी 2 महीने से तैयारी चल रही थी। आप भी देखें वीडियो।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक