Controversy over car parking in the colony : नई दिल्ली। देश के कई बड़े शहरों में आज की बड़ी समस्या है सड़कों पर लगा ट्राफिक। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बैंगलोरू, पुणे, हैदराबाद जैसे महानगरों में तो सड़कों पर ट्राफिक होने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना होता है। ये बात केवल महानगरों की नहीं है। सोसायटी में तक लोगों को अपने वाहन रखने की जगह नहीं मिलती है।
Controversy over car parking in the colony : सोसायटी में तो वाहन रखने को लेकर विवाद की स्थिति तक बन जाती है। इतना ही नहीं लोग मारपीट तक पर उतर आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हालही में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें साफतौर से देखा जा रहा है कि एक सोसायटी में कार रखने को लेकर विवाद हो गया। इतना ही नहीं बीच सड़क पर सिख परिवार के घर के सामने एक दंपत्ति की कार फंस गई जिसके बाद एक सरदार ने अपना आपा खो दिया।
read more : Katni News: दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, इस बात को लेकर हुआ विवाद
वीडियो में देखा जा रहा है कि सरकार ने कार चालक और उसके साथ जो महिला है उस पर ताबड़तोड़ डंडे चलाना शुरू कर दिया। हालांकि वाहन चालक सरदार जी को समझाने का प्रयास कर रहा था लेकिन सरदार जी ने कुछ सुने बिना ही महिला और व्यक्ति पर डंडे से कई वार कर दिए। वीडियो में जिस तरह से डंडे से पिटाई की जा रही है उसे देख आपकी भी रूह कांप उठेगी। ये वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है।
पार्किंग विवाद संत नगर ईस्ट ऑफ कैलाश दिल्ली लोग रहते है यहाँ पर मगर सबका यही हाल है क्या पढ़े लिखे क्या अनपढ़@DelhiPolice @CPDelhi kindly look into this pic.twitter.com/UNymMCGdZ1
— Atulkrishan (@iAtulKrishan) July 22, 2023