केरल में आरएसएस संस्थापक के नाम पर दिव्यांग दक्षता केंद्र खोलने को लेकर विवाद बढ़ा

केरल में आरएसएस संस्थापक के नाम पर दिव्यांग दक्षता केंद्र खोलने को लेकर विवाद बढ़ा

केरल में आरएसएस संस्थापक के नाम पर दिव्यांग दक्षता केंद्र खोलने को लेकर विवाद बढ़ा
Modified Date: April 12, 2025 / 03:27 pm IST
Published Date: April 12, 2025 3:27 pm IST

पलक्कड़ (केरल), 12 अप्रैल (भाषा) दिव्यांगों के लिए एक दक्षता केंद्र का नाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक के.बी. हेड़गेवार के नाम पर रखने को लेकर विवाद शनिवार को और बढ़ गया।

कांग्रेस ने विधायक राहुल ममकूटथिल को एक दिन पहले कथित रूप से धमकी देने को लेकर शनिवार को भाजपा के पलक्कड़ जिला अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

कांग्रेस, युवा कांग्रेस (वाईसी) और ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई)’ के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भाजपा शासित पलक्कड़ नगरपालिका द्वारा आयोजित दक्षता विकास केंद्र के शिलान्यास समारोह में बाधा डाली थी।

 ⁠

इसी बाधा के बाद, उसी दिन भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रशांत सिवन ने कहा कि पलक्कड़ के विधायक ममकूटथिल को जिले में पैर रखने नहीं दिया जाएगा।

कांग्रेस के एक सूत्र ने बताया कि इस टिप्पणी के खिलाफ पार्टी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

भाजपा नेता की टिप्पणी के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ममकूटथिल ने शनिवार को कहा कि जब तक उनके पैर हैं, वह आरएसएस के खिलाफ बोलने के लिए उन पर मजबूती से खड़े रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे मेरे पैर काट देते हैं, तो मैं अपने बचे हुए शरीर का इस्तेमाल आरएसएस के खिलाफ बोलने के लिए करूंगा। मुझे बोलने से रोकने के लिए उन्हें मेरी जीभ काटनी पड़ेगी। तब भी मैं आरएसएस के खिलाफ काम करता रहूंगा। इसलिए, मैं ऐसी धमकियों से चिंतित नहीं हूं।’’

विधायक ने कहा, ‘‘मैं एक जनप्रतिनिधि हूं जिसे भाजपा जिलाध्यक्ष के विपरीत जनता ने चुना है। इसलिए, मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि केरल पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगी जो ये धमकियां दे रहे हैं।’’

शुक्रवार को कांग्रेस, वाईसी और डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने शिलान्यास समारोह को रोकने की कोशिश की थी। उसके बाद भाजपा ने हेडगेवार के पक्ष में नारे लगाते हुए कांग्रेस के जिला कार्यालय तक मार्च निकाला था।

कार्यक्रम में बाधा डालने वाले डीवाईएफआई, कांग्रेस और वाईसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे परियोजना के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन आरएसएस संस्थापक के नाम पर इसका नाम रखे जाने का विरोध कर रहे हैं।

पलक्कड़ नगरपालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कहना था कि नाम में क्या रखा है , इसके बजाय परियोजना अधिक महत्वपूर्ण है।

बाद में, उसी दिन, ममकूटथिल ने हेडगेवार के नाम पर दक्षता विकास केंद्र का नाम रखे जाने के खिलाफ पार्टी के विरोध का नेतृत्व किया और यह भी कहा था कि कांग्रेस मजबूत आंदोलन चलाकर इस पहल का विरोध करेगी।

उन्होंने यह भी दावा किया था कि हेडगेवार के नाम पर दक्षता केंद्र का नाम रखने के बारे में नगरपालिका में कोई प्रस्ताव नहीं रखा गया था । उन्होंने कहा कि इस संबंध में कानून की भी मदद ली जाएगी।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में