गुजरात: कहने को तो भारत बिसवीं सदी में प्रवेश कर चुका है, लेकिन अभी पुरानी दकियानुसी विचार धाराएं यहां के लोगों में मन में बसा हुआ है। यहां के लोगों में महिलाओं को होने वाले मासिक धर्म को भी आस्था से जोड़कर देखते हैं और इसको लेकर देश में कई तरह की भ्रांतियां हैं। इसका ताजा उदाहरण बीते दिनों भुज के एक कॉलेज में देखने को मिला था। यहां लड़कियों के अंडरगारमेट उतरवाकर पीरियड चेक किया गया था। यह मामला अभी शांत हुआ नहीं था कि एक बाबा का मासिक धर्म को लेकर दिया गया बयान वायरल हो ने लगा है।
Read More: नेता प्रतिपक्ष ने सीएम के अमेरिकी दौरे पर उठाए सवाल, किसानों से किए वादे पूरा करे सरकार
दरअसल पीरियड को लेकर विवादित बयान देने वाले बाबा का नाम स्वामी कृष्णस्वरूपदास हैं। एक प्रवचन के दौरान उन्होंने कहा है कि मासिक धर्म के दौरान अगर महिला के हाथ से बना हुआ खाना अगर कोई खा लेता है तो उसे कुत्ते और बैल की योनि में जन्म लेना पड़ता है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग स्वामीजी से यह सवाल भी पूछ रहे हैं कि वे ऐसे स्वामी समाज की बुराइयों को किस तरह समाप्त करेंगे।
Read More: कभी 96 Kg वजन वाली एक्ट्रेस सारा अली खान कैसे बनी फिट, शेयर किया फिटनेस मंत्र …जानिए
गौरतलब है कि बीते दिनों गुजरात के भुज इलाके के सहजानंद गर्ल्स इंस्टीट्यूट के हॉस्टल में सेनेटरी पैड मिलने के बाद बवाल मच गया था। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने यहां रहने वाली 678 लड़कियों के अंडरगारमेट उतरावाकर चेक किया था कि किसे पीरियड हुआ है।