KN Rajanna Controversial statement
KN Rajanna Controversial statement : कर्नाटक। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। वहीं देशभर में रामभक्त 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक तरफ राम मंदिर को लेकर देश में जोरों शोरों की तैयारियां चल रही हैं। लोगों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है। तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में राम मंदिर को लेकर अलग ही घमासान चल रहा है। विपक्ष ने राम मंदिर के निमंत्रण को भी ठुकरा दिया है।
तो वहीं राम मंदिर को लेकर विपक्ष की ओर से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में राम मंदिर को लेकर कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता केएन राजन्ना का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हजारों साल के इतिहास वाले राम मंदिर हैं। लेकिन भाजपा चुनावों के लिए मंदिर बना रही है।
KN Rajanna Controversial statement: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को धोखा दे रही है। जब बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया गया था तो मैं अयोध्या गया था। बाद में, उन्होंने एक तंबू में दो गुड़िया रखीं और उन्हें राम कहा। घर वापस, जब हम राम मंदिर जाते हैं, तो हमें एक निश्चित कंपन महसूस होता है। अयोध्या में, मुझे कुछ भी महसूस नहीं हुआ।
"There are Ram temples with a history of thousands of years. But the BJP is building temples for elections. BJP is cheating people… I had gone to Ayodhya when the Babri Masjid was demolished. Later, they kept two dolls in a tent and called them Ram. Back home, when we go to a… pic.twitter.com/8OyPaGXgey
— ANI (@ANI) January 16, 2024