संविदाकर्मी ने सरकारी अधिवक्ताओं के कार्यालय में की आत्महत्या |

संविदाकर्मी ने सरकारी अधिवक्ताओं के कार्यालय में की आत्महत्या

संविदाकर्मी ने सरकारी अधिवक्ताओं के कार्यालय में की आत्महत्या

:   Modified Date:  September 27, 2024 / 11:06 PM IST, Published Date : September 27, 2024/11:06 pm IST

जयपुर, 27 सितंबर (भाषा) जयपुर के अशोक नगर थाना क्षेत्र में स्थित सरकारी अधिवक्ताओं के कार्यालय में एक संविदाकर्मी का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त (अशोक नगर) बालाराम ने बताया कि संविदाकर्मी मनीष सैनी (34) का शव अधिवक्ता कार्यालय में फंदे से लटका मिला ।

उन्होंने बताया कि बांदीकुई निवासी सैनी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग कोलेकर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार को पीड़ित परिजनों की आर्थिक सहायता सुनिश्चित करनी चाहिए।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा ‘‘आज राजस्थान उच्च न्यायालय में संविदा कर्मचारी मनीष सैनी द्वारा आत्महत्या किया जाना बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।’’

उन्होंने कहा ‘‘ मनीष एक अल्प वेतन भोगी संविदा कर्मी थे। राज्य सरकार को पीड़ित परिजनों की आर्थिक सहायता सुनिश्चित करनी चाहिए।’’

गहलोत ने कहा ‘‘हमारी सरकार के समय करीब 1 लाख 10 हजार संविदाकर्मियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए कॉन्ट्रेक्चुल सर्विस रूल्स बनाए थे एवं स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू की थी।’’

उन्होंने कहा वर्तमान सरकार को अविलंब उक्त प्रक्रिया को आगे बढ़ाकर सभी संविदाकर्मियों का नियमितीकरण कर उचित वेतनमान देना चाहिए।

भाषा कुंज शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers