पटना: बिहार राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है। राज्य की विपक्षी पार्टी और सत्ता दल दोनों ही आंदोलनरत कर्मचारियों के नियमितीकरण और स्थाईकरण जैसे मांगो पर संज्ञान लेने की बातें कहते रहे है। (contractual employees permanent order by state government) वही अब अनियिमित, संविदा, और अनुबन्धित कर्मचारियों की उम्मीदे सरकार से बढ़ चुकी हैं। जाहिर हैं चुनाव नजदीक होने से उन्हें सरकार की ओर से सौगात मिलने की भी संभावना है।
इसी कड़ी में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर कालाजार इमारत में सोमवार को बिहार राज्य अनुरक्षक संघ कल्याणपुर की महत्वपूर्ण मीटिंग संपन्न हुई। इस पूरे बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ठाकुर कर रहे थे जबकि संचालन प्रखंड सचिव दीपक कुमार ने की। चीफ गेस्ट के तौर पर जिला अध्यक्ष बिहार राज्यअनुरक्षक संघ जितेन्द्र कुमार कुशवाहा मौजूद रहे।
इस मीटिंग में नल जल योजना में चयनित अनुरक्षक को बकाया मानदेय का भुगतान तत्काल करने। नल जल योजना में उपभोक्ता से बकाया राशि का भुगतान कराने। नल जल योजना में चयनित अनुरक्षक को नियमित करने। चयनित अनुरक्षक को स्वयं के बैंक खाता में भुगतान करने। (contractual employees permanent order by state government) अनुरक्षक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, नगर निकाय क्षेत्र मे पड़ने वाले अनुरक्षक, कर्मी का बकाया मानदेय का भुगतान करने और नल जल योजना नगर निकाय क्षेत्र पड़ने वाले अनुरक्षक व कर्मी को नियमित करने जैसी मांगो पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद अपनी मांगो के संबंध में बीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा गया।