आश्वासन के बाद पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी के संविदा कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ली

आश्वासन के बाद पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी के संविदा कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ली

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 01:03 AM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 01:03 AM IST

चंडीगढ़, सात जनवरी (भाषा) पंजाब रोडवेज और पेप्सू सड़क परिवहन निगम (पीआरटीसी) के संविदा कर्मचारियों ने मंगलवार को राज्य सरकार से मिले आश्वासन के बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली।

राज्य सरकार ने उनकी मांगों पर चर्चा के लिए 15 जनवरी को बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया है।

प्रदर्शनकारियों ने अपनी नौकरियों को नियमित करने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को तीन दिवसीय हड़ताल शुरू की थी।

पंजाब रोडवेज, पनबस, पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रेशम सिंह गिल ने कहा कि उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय में 15 जनवरी को उनके मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक का आश्वासन मिला है और इसपर हड़ताल वापस ले ली गई है।

प्रदर्शनकारियों के अनुसार, पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी की लगभग 2,800 बसें सड़कों से नदारद रहीं।

हड़ताल में लगभग आठ हजार संविदा कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत