देहरादून: Contract Employees Salary प्रदेश सरकार ने एक बार फिर संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए खुशियों का पिटारा खोल दिया है। आचार संहिता के बीच खुशखबरी मिलने से कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। दरअसल सरकार ने रोडवेज के संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। सभी कर्मचारियों को सरकार के इस फैसले का लाभ 1 मार्च से ही मिलना शुरू हो जाएगा।
Contract Employees Salary मिली जानकारी के अनुसार परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन एवं तकनीकी दीपक जैन परिवहन विभाग में तैनात संविदा कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार अब कर्मचारियों को 50 प्रतिशत की दर से डीए का भुगतान किया जाएगा। वहीं, शेष श्रेणी के चालक-परिचालकों की भी प्रति किलोमीटर की दर को बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि संविदा, आउटसोर्स व विशेष श्रेणी के मैदानी मार्ग श्रेणी के चालकों को एक मार्च से 3.12 रुपए के बजाए 3.21 रुपए प्रति किलोमीटर, परिचालकों को 2.64 रुपए के बजाए 2.71 रुपए प्रति किमी, पर्वतीय मार्ग के चालकों को 3.65 रुपए के बजाए 3.75 रुपए और परिचालकों को 3.10 रुपए के बजाए 3.19 रुपये प्रति किमी महंगाई भत्ता मिलेगा।
गौरतलब है कि हाल ही में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले पुष्कर सिंह धामी सरकार ने 7वें वेतनमान के अंतर्गत प्रदेश के राजकीय, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक व कार्य प्रभारित लगभग 2.5 लाख कर्मचारियों के डीए में 4% की वृद्धि की थी। नई दरें एक जनवरी 2024 से 46 प्रतिशत के स्थान पर 50 प्रतिशत कर दी गई है, इसे मार्च के वेतन के साथ दिया जाएगा।आचार संहिता से पहले वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने इस संबंध पहले ही आदेश जारी कर दिए है।