Contract Employees Regularization Update: सभी संविदा कर्मचारी होंगे नियमित, यहां के मंत्री ने खुद किया ऐलान, 25 हजार पदों पर भर्ती की भी घोषणा

सभी संविदा कर्मचारी होंगे नियमित, यहां के मंत्री ने खुद किया ऐलान, Contract Employees Regularization Update: Minister announced to regularise all Samvida Karmachari

  •  
  • Publish Date - September 12, 2024 / 10:44 AM IST,
    Updated On - September 12, 2024 / 10:44 AM IST

जयपुरः Contract Employees Regularization Update लंबे समय से नियमितीकरण की आस में बैठे राजस्थान के हजारों संविदा कर्मचारियों के लिए एक बार फिर खुशखबरी आई है। भजनलाल सरकार में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने एक बार फिर चुनावी वादे को दोहराते हुए संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का ऐलान किया है। डीडवाना जिले के दौरे पर पहुंचे मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में चार लाख नौकरी देने का जो वायदा किया है, वो हम पूरा करेंगे। इसके अलावा संविदा कर्मियों को नियमित करने की जो घोषणा सरकार ने की है, उसे भी हम पूरा करेंगे। चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वो कार्य पूरा करती है। हमारी सरकार, पूर्ववर्ती सरकार की तरह नहीं है, जो पांच साल पूरे होने पर भी घोषणाएं पूरी नहीं कर पाएं।

Read More : Traffic Rules: वाहन चलाने वालों को बड़ी राहत, सरकार ने किए ये बड़े बदलाव, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश 

Contract Employees Regularization Update राजस्थान के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी डीडवाना जिले के प्रभारी मंत्री है। वे बीते दिनों जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग जल्द ही 25000 कार्मिकों की भर्ती करेगा। इसके लिए हम विज्ञप्ति जारी करने वाले हैं। चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वो कार्य पूरा करती है । हमारी सरकार, पूर्ववर्ती सरकार की तरह नहीं है, जो पांच साल पूरे होने पर भी घोषणाएं पूरी नहीं कर पाएं। मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा की हमारी सरकार, प्रदेश में सड़कों की स्थिति सुधारने को लेकर गंभीर है। इसके लिए बजट भी आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम संविदा कर्मचारियों को वादे के मुताबिक नियमित करेंगे।

Read More : MP News : पद से हटाए गए तीन सरपंच, 19 पूर्व सरपंचों और 4 सचिवों के खिलाफ खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, इस वजह से जिपं CEO ने लिया बड़ा एक्शन 

अधिकारियों को ली बैठक

इस दौरान प्रभारी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने नगर परिषद सभागार में जिले भर के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, जिसमे प्रदेश सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्वित पर चर्चा कर निर्देशित किया। साथ ही कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी घोषणाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध रूप से किया जाए और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन संबंधी कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं। उन्होंने जिले से संबंधित सभी बजट घोषणाओं की एक-एक कर समीक्षा की और अब तक की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि उच्च स्तर पर इनकी नियमित समीक्षा हो तथा घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। बैठक में जिला कलेक्टर बाल मुकंद असावा, जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp