Contract Employees Regularization News Latest

Contract Employees Regularization News Latest: नए साल से पहले होगा संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण! दिल्ली तक पहुंची अनियमित कर्मचारियों की फाइल

Contract Employees Regularization News Latest: नए साल से पहले होगा संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण! दिल्ली तक पहुंची अनियमित कर्मचारियों की फाइल

Edited By :  
Modified Date: December 9, 2024 / 01:03 PM IST
,
Published Date: December 9, 2024 1:03 pm IST

नई दिल्ली: Contract Employees Regularization News Latest देश की राजधानी दिल्ली के सैकड़ों संविदा सफाई कर्मचारी अपने नियमितीकरण की राह देख रहे हैं। लंबे समय से वे खुद के नियमित करने की मांग कर रहे हैं। उनकी यह मांग अब देश की संसद तक पहुंच गई है। अनुसूचित जनजाति कल्याण संबंधी समिति ने अपने रिपोर्ट संसद में पेश करते हुए कहा है कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के उन सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाना चाहिए, जिन्होंने 10 साल की सेवा पूरी कर ली है। अगर इस पर संज्ञान लिया जाता है तो संविदा आधार पर नौकरी कर रहे सफाई कर्मचारियों को नियमितीकरण का लाभ मिल सकता है।

Read More: Amyra Dastur : अमायरा दस्तूर अपनी दिलकश अदाओं से मचा रही धमाल, उनके हुस्न पर फैंस फिदा…… 

Contract Employees Regularization News Latest समिति ने कहा है कि एमसीडी में 10 साल या उससे अधिक समय की नियमित सेवा देने के बावजूद कई सफाई कर्मचारियों को सेवा में ‘ब्रेक’ के कारण नियमितीकरण के लाभ से वंचित किया जा रहा है। संसदीय समिति ने कहा कि एमसीडी को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ में शिकायत संबंधी रजिस्टर को दुरुस्त रखना चाहिए।

Read More: Bhumi Pednekar : भूमि पेडनेकर ने न्यू फैशन लुक्स से बिखेरा जलवा, देखें खूबसूरत तस्वीरें….. 

समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह महसूस किया जाता है कि कई बार ऐसी शिकायतों के उचित रिकॉर्ड के बिना एससी/एसटी प्रकोष्ठ के अधिकारियों द्वारा उनकी अनदेखी किए जाने की आशंका होती है। रिपोर्ट के अनुसार समिति का यह सुविचारित मत है कि शिकायत रजिस्टर को दुरुस्त रखने से एससी/एसटी कर्मचारियों के मुद्दों का समयबद्ध तरीके से निपटारे का मार्ग प्रशस्त होगा।

Read More: Samyuktha Menon : संयुक्ता मेनन ने एथनिक वियर में ढाया कहर, देखें तस्वीरें…… 

समिति ने कहा कि उसने इस तथ्य का संज्ञान लिया है कि एमसीडी में 10 या उससे अधिक वर्षों की नियमित सेवाएं देने के बावजूद कई सफाई कर्मचारियों को सेवा में ‘ब्रेक’ के कारण नियमितीकरण के लाभ से वंचित किया जा रहा है। इसलिए समिति दृढ़ता से दोहराती है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, सभी दैनिक वेतनभोगी/आउटसोर्स सफाई कर्मचारी जिन्होंने सेवा में ‘ब्रेक’ के साथ या बिना ‘ब्रेक’ के 10 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है, उन्हें नियमित किया जाना चाहिए।

Read More: Jiya Shankar : जिया शंकर ने हॉट ड्रेस पहन फैंस के दिलों में लगाई आग, देखें उनका हॉट लुक…. 

समिति ने पाया कि 205 सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी समूह “ए” के पद भरे गए हैं, जिनमें 20 एससी और आठ एसटी पद शामिल हैं। समिति ने कहा कि उसे उम्मीद है कि एमसीडी समयबद्ध तरीके से शेष रिक्त पदों को भरने में भी इसी तरह की तत्परता दिखाएगी।

Read More: Warina Hussain : वरीना हुसैन ने अपनी खूबसूरती से बिखेरा जलवा, अदाएं देख फैंस हुए दीवाने…. 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers