बिजनौरः Contract Employees Regularization Big Update देश में लोकसभा चुनाव के लिए लगी आचार सहिंता अब खत्म हो चुकी है। इसी के साथ ही अब एक बार फिर संविदा कर्मचारियों की नियमितीकरण की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। यूपी पावर कॉरपोरेशन के बिजनौर के धामपुर सर्किल के 46 बिजलीघरों पर तैनात 65 एसएसओ को उनकी संविदा नियुक्ति की अवधि खत्म होने के बाद नौकरी से निकालने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इन लोगों की समयावधि पूरी हो चुकी है।
Contract Employees Regularization Big Update मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अंतर्गत धामपुर सर्किल के 46 बिजलीघरों के लिए संविदा के आधार पर चार सालों के लिए 65 एसएसओ की भर्ती की गई थी। इनकी अवधि अब खत्म हो गई है। इस कारण इन संविदा कर्मचारियों को बिजलीघरों से हटा कर इनके स्थान सेवानिवृत्त सैनिकों को रखा जाएगा। प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि इन सभी कर्मचारियों को कई अन्य जगहों पर लाइनमैन बनाकर काम लिया जाएगा, लेकिन अभी तक अधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है।
Read More : Brijmohan Agarwal: विधायक पद से इस्तीफा देंगे बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पहुंचते ही खुद कही ये बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन संविदा कर्मचारी संघ कई बार बैठक कर चुके हैं। इसमें संविदा कर्मियों ने इसे अपने साथ अन्याय बता आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि वे इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। वह 10-12 साल से नौकरी कर रहे है। उनकी सेवा खत्म करने के बाद वह क्या करेंगे।