Contract Employees Regularization: खुशियों से भर गई संविदा कर्मचारियों की झोली, सभी को ​किया जाएगा नियमित, आचार संहिता के बीच जारी हुआ आदेश

contract employees regularisation judgement! खुशियों से भर गई संविदा कर्मचारियों की झोली, सभी को ​किया जाएगा नियमित

  •  
  • Publish Date - April 11, 2024 / 10:07 AM IST,
    Updated On - April 11, 2024 / 10:11 AM IST

चंडीगढ़ः contract employees regularisation judgement नियमितीकरण की आस में बैठे प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारियों को 2003 की नीति के तहत नियमित करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद अब हरियाणा के लाखों कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Read More: Lakdi ka Kapde Badalte Video: कपड़े की दुकान में खुलेआम पैंट उताकर नए शॉर्ट्स ट्राई करने लगी युवती, किसी ने रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया वीडियो

contract employees regularisation judgement दरअसल, हरियाणा के लाखों अनियमित कर्मचारियों ने 2003 की नीति का हवाला देते हुए उन्हें नियमति करने की मांग को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। यमुनानगर निवासी ओम प्रकाश व अन्य कर्मचारियों ने याचिका में कहा था कि वे राज्य में दो दशक से अधिक समय से सेवा दे रहे हैं, लेकिन उनकी सेवाओं को 2003 की नीति आने के बावजूद नियमित नहीं किया गया और ना ही कोई लाभ मिला, जबकि अन्य को नियमित कर दिया गया है।

Read More: Maa Khallari Devi Temple: घने जंगलों के बीच विराजमान है मां खल्लारी, यहां भक्तों की सारी मनोकामनाएं होती है पूरी…

बता दें कि एक अक्टूबर 2003 को जारी की गई नियमितीकरण नीति के तहत अपनी सेवाओं के वे नियमितीकरण के हकदार थे। सभी पक्षों को सुनने के बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के हाई कोर्ट के जस्टिस हरसिमरन सिंह सेठी ने फैसला सुनाते हुए कहा कि 2003 में ओमप्रकाश चौटाला सरकार में आई नीति के तहत पक्के होने के योग्य थे। यदि राज्य सरकार ने कच्चे कर्मियों को नियमित करने के लिए नीति जारी की है तो बिना भेदभाव के प्रत्येक कर्मचारी पर इसे लागू किया जाना चाहिए।

Read More: Lok Sabha Election 2024: चरणदास महंत के ‘डिफॉल्टर’ वाले बयान पर PCC प्रभारी सचिव का समर्थन, गूगल में सर्च कर बताया ‘डिफॉल्टर’ का अर्थ

हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को उनके जूनियरों के नियमित होने की तिथि से नियमित करने का आदेश दिया है। नियमित होने की स्थिति में वित्तीय लाभ केवल तब से मिलेंगे जब से उनकी ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। अगर एक बार राज्य सरकार ने अस्थायी कर्मियों को उस पद पर सेवा जारी रखने की अनुमति दे दी है, जिस पर उन्हें शुरू में नियुक्त किया गया था, तो यह नहीं कहा जा सकता कि संबंधित पद के लिए कोई नियमित कार्य नहीं है।

Read More: भाभी से देवर के थे अवैध संबंध, नवविवाहिता पत्नी की कर दी हत्या! परिजनों का आरोप 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp