Contract Employee Regularization News: Government may announce regularization after the meeting on January 15

Contract Employee Regularization News: सभी संविदा कर्मचारी होंगे नियमित? इस दिन संगठन के साथ बैठक करेगी सरकार, ये मांगे भी हो सकती है पूरी

सभी संविदा कर्मचारी होंगे नियमित? Contract Employee Regularization News: Government may announce regularization after the meeting on January 15

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2025 / 08:29 AM IST
,
Published Date: January 8, 2025 8:12 am IST

चंडीगढ़ः Contract Employee Regularization News पंजाब के परिवहन निगम में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की मांगों को सरकार ने पूरा करने का आश्वासन दिया है। राज्य सरकार ने उनकी मांगों पर चर्चा के लिए 15 जनवरी को बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही पंजाब रोडवेज और पेप्सू सड़क परिवहन निगम (पीआरटीसी) के संविदा कर्मचारियों ने मंगलवार को राज्य सरकार से मिले आश्वासन के बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली। प्रदर्शनकारियों ने अपनी नौकरियों को नियमित करने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को तीन दिवसीय हड़ताल शुरू की थी।

Read More : TMKOC Fame Gurucharan Singh Hospitalised: तारक मेहता फेम रोशन सिंह सोढ़ी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल से शेयर किया वीडियो, हालत देख परेशान हुए फैंस 

Contract Employee Regularization News पंजाब रोडवेज, पनबस, पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रेशम सिंह गिल ने कहा कि उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय में 15 जनवरी को उनके मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक का आश्वासन मिला है और इसपर हड़ताल वापस ले ली गई है। प्रदर्शनकारियों के अनुसार, पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी की लगभग 2,800 बसें सड़कों से नदारद रहीं। हड़ताल में लगभग आठ हजार संविदा कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

Read More : School Time Change Latest News: अब इतने बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल, इस वजह से कलेक्टर ने समय में किया बदलाव 

पीआरटीसी, पनबस और पंजाब रोडवेज बसों के कर्मचारियों की उन्हें पक्का करने की मांग को लेकर हड़ताल थी। इसे लेकर पनबस और पीआरटीसी ठेका कर्मचारी यूनियन ने पिछले महीने सभी मंत्रियों को मांग पत्र भी सौंपे थे। इसके बावजूद उनकी मांग पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके उलट पड़ोसी राज्य हरियाणा और हिमाचल वहां की सरकारें कर्मचारियों को 2 साल बाद परमानेंट कर रही हैं। मगर पंजाब सरकार उमा देवी फैसले का बहाना बनाकर पंजाब के कर्मचारियों का शोषण कर रही है।

प्वाइंट्स में ऐसे समझे पूरी खबर..

क्या पंजाब सरकार संविदा कर्मचारियों को नियमित करने जा रही है?

पंजाब सरकार ने संविदा कर्मचारियों की नियमितीकरण की मांग पर 15 जनवरी को बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया है। बैठक में उनकी मांगों पर चर्चा की जाएगी।

संविदा कर्मचारियों की हड़ताल क्यों थी?

पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी के संविदा कर्मचारियों ने अपनी नौकरियों को नियमित करने और अन्य मांगों के लिए हड़ताल शुरू की थी। हड़ताल में लगभग आठ हजार कर्मचारी शामिल थे।

हड़ताल वापस क्यों ली गई?

राज्य सरकार से 15 जनवरी को बैठक का आश्वासन मिलने के बाद कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली।

क्यों पंजाब सरकार ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की?

पंजाब सरकार ने अभी तक संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं, जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा और हिमाचल में यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

क्या अन्य राज्यों में संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जा रहा है?

हां, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की सरकारें संविदा कर्मचारियों को दो साल बाद नियमित कर रही हैं, जबकि पंजाब में इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers