नई दिल्ली: संसद के मानसूत्र का आज चौथे हफ्ते का दूसरा दिन है। आज का दिन बेहद अहम रहा, लोकसभा में आज संविधान (127वां) संशोधन बिल पास हुआ। इस बिल के संशोधन के लिए पक्ष में 385 वोट पड़े जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़े। यानी कम से कम दो-तिहाई बहुमत से बिल पारित हो गया।
बिल पास होने से पहले सदन में बिल पर विस्तृत चर्चा हुई। चर्चा के दौरान सरकार की तरफ से बताया गया कि इस बिल के आने के बाद राज्य सरकारों को ओबीसी लिस्ट तैयार करने का अधिकार मिल जाएगा और मराठा आरक्षण जैसे मसलों पर राज्य सरकारें फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होंगी।
Read More: मोदी मंत्रिमंडल की नई ‘पलटन’का क्या है मिशन? 212 लोकसभा क्षेत्रों में कूच की तैयारी
चर्चा के दौरान कांग्रेस समेत अन्य सभी विपक्षी दलों ने भी इस बिल का समर्थन किया है। साथ ही विपक्षी दलों ने आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से बढ़ाने की मांग भी सदन में रखी है।
Read More: डॉक्टर पति पर पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- पहले झगड़ा किया फिर चाकू से काट दिया…
Constitutional amendment bill on OBC list passed in Lok Sabha with 385 members voting in support and no member opposing it
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2021