सहारनपुर। Constable Committed Suicide: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां SSP आवास पर तैनात सिपाही अमित कुमार ने गुरुवार रात करीब 1 बजे खुद को अपनी सरकारी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी मिलते ही SSP आवास में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अमित को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Read More: प्रसिद्ध नाटककार और लेखक प्रोफेसर ओमचेरी एन. एन. पिल्लई का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर निवासी अमित कुमार वर्ष 2010 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। उसके साथियों का कहना है कि अमित ऑनलाइन गेमिंग में काफी पैसा हार गया था, जिससे उस पर काफी कर्ज हो गया था। इस आर्थिक तंगी के कारण वह लंबे समय से डिप्रेशन में था। गुरुवार रात अमित SSP आवास पर ड्यूटी पर थे। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर वहां तैनात अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने अमित को लहूलुहान हालत में पाया। प्राथमिक जांच में आत्महत्या का कारण डिप्रेशन और आर्थिक तंगी माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
Constable Committed Suicide: बता दें कि, घटना की सूचना मिलते ही अमित का परिवार मेरठ से सहारनपुर पहुंचा। अमित की पत्नी शिल्पा गृहणी हैं और उनका एक बेटा और एक बेटी है। परिवार के मुताबिक, अमित की शादी नौकरी लगने से दो साल पहले हुई थी। घटना के बाद से परिवार सदमे में है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।