Prime Minister after Narendra Modi
Conspiracy to topple Delhi government: नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के नेताओं पर विधायको की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने विधानसभा में चर्चा कर, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोगो ने मिलकर दिल्ली की सरकार गिराने की साजिश रची. वे जब तक दिल्ली की सरकार खत्म नहीं करेंगे तब तक अच्छा काम करते रहेंगे. सारी राष्ट्र विरोधी ताकतें हमारे खिलाफ आ गए. इन्होने मनीष सिसोदिया पर भी झूठा आरोप लगाया है.>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Conspiracy to topple Delhi government: भाजपा ने कुछ सालो में लगभग 277 विधायकों को खरीदा है. दिल्ली में विधायको को खरीदने का रेट 20 करोड़ रूपए था इन्होने 20 करोड़ मे अगर 1 विधायक खरीदा है तो 277 विधायकों को खरीदने के लिए 5 हजारन 500 करोड़ रुपए खर्च किए है और दिल्ली के लिए 800 करोड़ रूपए रखे हैं तो कुल 6300 करोड़ रुपए हो रहे है. इतना पैसा इनके पास कहां से आ रहा है ये समझ से परे है.
read more: फिल्म इमरजेंसी में एक्ट्रेस महिमा चौधरी के बाद, इस एक्टर का फर्स्ट लुक आया सामने
इन्होंने 277 विधायकों पर 5,500 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। यह पैसा कहां से आया? पेट्रोल, डीज़ल के दाम इसलिए बढ़ रहे हैं। जब महाराष्ट्र की सरकार गिरानी थी तब इन्होंने दूध, छाछ, दही पर GST लगा दिया। जनता को पीसकर अरबपतियों के पैसे माफ कर रहे हैं: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/xHufvUyCCT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2022