लॉस एंजिलिस की आग को देखते हुए गाजा में हुए विनाश पर चिंतन करना चाहिए: पीडीपी प्रमुख

लॉस एंजिलिस की आग को देखते हुए गाजा में हुए विनाश पर चिंतन करना चाहिए: पीडीपी प्रमुख

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 05:28 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 05:28 PM IST

श्रीनगर, 10 जनवरी (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि लॉस एंजिलिस में जंगल की आग से हुई त्रासदी को देखते हुए गाजा में हुए विनाश पर विचार करना चाहिए।

मुफ्ती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘लॉस एंजिलिस में हाल ही में लगी आग से हुई तबाही बेहद चौंकाने वाली है और यह पर्यावरण संबंधी लापरवाही के परिणामों की एक कठोर याद दिलाती है। हालांकि, इस त्रासदी से गाजा में हुए विनाश पर भी चिंतन होना चाहिए।’

उन्होंने कहा कि हालांकि लॉस एंजिलिस में लगी आग को एक प्राकृतिक आपदा के रूप में देखा जा सकता है, जिसे बेहतर रोकथाम के साथ टाला जा सकता था, लेकिन गाजा में हुई तबाही ‘एक दुष्ट इजरायल सरकार’ की कार्रवाई का परिणाम है, जिसे देखते हुए कई देश और यहां तक ​​कि लॉस एंजिलिस में रहने वाली मशहूर हस्तियां भी अक्सर उदासीन नजर आती हैं।

पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने कहा, ‘उम्मीद है कि लॉस एंजिलिस में विनाश को देखने वाले लोगों को इस बात की गहरी समझ प्राप्त होगी कि जब घर और जिंदगियां नष्ट हो जाती हैं तो इसका कितना गहरा प्रभाव पड़ता है।’

भाषा

शुभम नरेश

नरेश