Jharkhand Congress Candidates 1st List : आज लगेगी कांग्रेस प्रत्याशियों पर मुहर..! केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, कांग्रेस-JMM 70 सीटों पर मिलकर लड़ेगी चुनाव

Jharkhand Congress Candidates 1st List : गुलाम अहमद मीर ने कहा कि पूरी उम्मीद है कि अगले 24 घंटे के अंदर सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर मुहर लग जाएगी।

  •  
  • Publish Date - October 20, 2024 / 07:53 AM IST,
    Updated On - October 20, 2024 / 07:53 AM IST

रांची। Jharkhand Congress Candidates 1st List : झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है तो वहीं कांग्रेस-JMM के बीच सीट शेयरिंग की बात बन चुकी है। आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी शामिल होंगे। बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगेगी। कांग्रेस झारखंड, महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। कांग्रेस-JMM झारखंड की 70 सीटों पर मिलकर लड़ेगी। CM हेमंत सोरेन और कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने घोषणा की। राजद को 7 सीटें ऑफर कीं।

read more : Rewa Airport : आज मिलेगी विंध्य को बड़ी सौगात.. पीएम मोदी करेंगे रीवा हवाई अड्डे का शुभारंभ, निवेश-टूरिज्म को मिलेगा फायदा 

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि पूरी उम्मीद है कि अगले 24 घंटे के अंदर सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर मुहर लग जाएगी। उम्मीद है कि 20 अक्टूबर की देर शाम या 21 अक्टूबर की सुबह कांग्रेस की पहली सूची जारी हो जाएगी। गुलाम अहमद मीर ने कहा कि बहुत से लोग कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं लेकिन उन्हें टिकट की चाहत छोड़कर कांग्रेस में शामिल होना होगा।

Jharkhand Congress Candidates 1st List

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज की बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से कांग्रेस हाईकमान और सीईसी को उम्मीदवारों के चयन के लिए अधिकृत किया है। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान यह भी सुझाव दिया गया कि पार्टी को हर जिले में कम से कम एक विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ना चाहिए, यह गलत नहीं है लेकिन हमारा लक्ष्य चुनाव जीतना और फिर से सरकार बनाना है, इसलिए हम विधानसभा सीट और उम्मीदवारों की क्षमता को देखकर ही कोई फैसला लेंगे। गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हमने प्रत्याशियों के जीतने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए सीट और उम्मीदवार तय करने का फैसला किया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp