चंडीगढ़ : CM Pushkar Singh Dhami Statement: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को पटियाला लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि, पंजाब की हर सभा में जनता का समर्थन भाजपा और प्रधानमंत्री मोदीको मिल रहा है। उन्होंने जनता से पटियाला लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। 1 जून को होने वाले चुनाव में हर एक वोट भाजपा को जाए। सीएम धामी ने आगे कहा कि, पीएम मोदी ने हर पल देशवासियों को समर्पित किया है। इसके फलस्वरूप आज भारत आर्थिक, सामाजिक, और वैज्ञानिक रूप से हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ा है।
CM Pushkar Singh Dhami Statement: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं लागू की हैं। जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, हर घर नल-नल से जल, लखपति दीदी योजना आयुष्मान योजना, किसान समृद्धि योजना, पीएम आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी अन्य कई योजनाओं ने करोड़ों लोगों की जिंदगी बदलने का काम किया है। देश के 11.8 करोड़ किसानों को सीधे किसान समृद्धि योजना का लाभ मिल रहा है। एमएसपी को बढ़ाकर किसानों को उचित मूल्य देने का काम किया है।
आज देश में सीएए कानून लागू कर दिया गया है। कश्मीर से धारा 370 का खात्मा, तीन तलाक को बैन कर दिया गया है, भगवान श्री राम का अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में करतारपुर साहिब कॉरिडोर का निर्माण करवाया गया है। गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादाें के नाम पर वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। उनका इतिहास भारत और दुनिया के सामने लाया गया है। उन्होंने कहा उत्तराखंड में भी सिख धर्म के बड़े स्थल हैं। उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब के कपाट खुल गए हैं। हेमकुंड यात्रा बहुत कठिन होती है। हेमकुंड साहिब यात्रा को सरल बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने वहां रोपवे का शिलान्यास कर दिया है। चार धाम यात्रा चल रही है। चार धाम के साथ मानसखंड यात्रा भी तेजी से आगे बढ़ रही है।
CM Pushkar Singh Dhami Statement: मुख्यमंत्री ने कहा कि, भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं में किसी तरह का कोई भेदभाव नही होता। कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों की तुष्टिकरण की राजनीति भारत की एकता अखंडता के लिए खतरा है। तुष्टिकरण की राजनीति में कांग्रेस इतने नीचे गिर गई है कि वो अब आपकी आधी कमाई छीनने की बात करती। वे कहते हैं कि यदि वे सत्ता में आए, तो आपकी मृत्यु के बाद आपकी 50% संपत्ति जब्त कर ली जाएगी और आपके बच्चों को केवल शेष 50% विरासत में मिलेगी। वे कह रहे हैं कि वे ऐसा करेंगे लोगों के धन का एक्स-रे करेंगे।
#WATCH | Punjab: During a public rally in Patiala, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, “…Congress’ appeasement politics is dangerous to the unity of India. In appeasement politics, they have stooped so low that they’re saying they will impose tax on your wealth…they say… pic.twitter.com/O2GkBOUftL
— ANI (@ANI) May 27, 2024
कांग्रेस का लक्ष्य सत्ता हासिल कर घोटाला करना है। 2014 से पहले हर दिन घोटाले हुआ करते थे। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरे विश्व में हमारा मान सम्मान स्वाभिमान बड़ा है। आज पूरी दुनिया भारत के रुख का इंतजार करती है। मोदी जी ने रूस यूक्रेन युद्ध रुकवाकर भारतीय बच्चों को विदेश की धरती से सकुशल निकाला। आप पार्टी ने भ्रष्टाचार में कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है। सभी विपक्षी पार्टियों ने मिलकर ठगबंधन बनाया है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा, विधायक गुरमिर सिंह, अजीत गोबचड़े एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
भीलवाड़ा में वन विभाग के रेंजर के पास से 1.90…
47 mins ago