कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी को 2029 में प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम करें: रेवंत रेड्डी

कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी को 2029 में प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम करें: रेवंत रेड्डी

  •  
  • Publish Date - September 15, 2024 / 08:53 PM IST,
    Updated On - September 15, 2024 / 08:53 PM IST

हैदराबाद, 15 सितंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने रविवार को कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत बस ‘सेमीफाइनल’ है तथा ‘फाइनल’ 2029 के लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है।

रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस को गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तेलंगाना में 17 में से 15 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करनी होगी तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को तबतक चैन से नहीं बैठना नहीं चाहिए, जबतक लक्ष्य हासिल न हो जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं यह कहना चाहूंगा कि 2023 में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में मेरे नेतृत्व और विधायक दल के नेता के रूप में भट्टी विक्रमार्क के नेतृत्व में सरकार का गठन केवल सेमीफाइनल था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में फाइनल 2029 में होगा, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हार जाएंगे और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे एवं दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा फहराया जाएगा। वह फाइनल में हमारी जीत होगी।’’

रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना के गठन के बाद 2014 से 2023 के बीच बीआरएस को दो बार सफलता मिली है। उन्होंने विश्वास जताया कि सत्तारूढ़ कांग्रेस राज्य में 10 साल तक सत्ता में रहेगी।

मुख्यमंत्री तेलंगाना में कांग्रेस मुख्यालय गांधी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां बी महेश कुमार गौड़ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला। गौड़ ने रेड्डी का स्थान लिया है।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप