Supriya Shrinate statement on Manipur violence : नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी को साधने की कोशिश कर रही है। वहीं कांग्रेस महिला प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने भी पीएम मोदी के एक भाषण को मुद्दा बनाकर जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं मणिपुर जलने की बात को आगे रख केंद्र सरकार पर सवालों की बौछार कर दी। उन्होंने कहा कि 40 दिन से ज्यादा हो गए है लेकिन मणिपुर लगातार जल रहा है।
read more : लॉन्च से पहले लीक हुए Samsung Galaxy Z Fold 5 के फीचर्स, रिलीज डेट सहित जाने सब कुछ
Supriya Shrinate statement on Manipur violence : साथ ही उन्होंने कहा कि मणिपुर भारत देश का हिस्सा है। हिंसा को ये आलम है कि वहां के लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए है। 103 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 60 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए है। कई भवनों को राख कर दिया गया है। इतना ही नहीं बीजेपी के नेता का तक घर जलकर खाक हो चुका है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप है।
सुप्रीया श्रीनेत ने अमित शाह के दौरे को भी मुद्दा बनाया और कहा कि अमित शाह भी मणिपुर गए थे लेकिन पर्यटन करने गए थे या फिर हालातों का समाधान निकालने गए थे ये नहीं पता। उनके आने के बाद से तो हिंसा और ज्यादा भड़क गई है। कर्फ्य लगा हुआ है और लगातार हिंसा हो रही है। ये स्थिति कंट्रोल से बाहर क्यों हो रही है। जब पीएम मोदी चुनावी प्रचार के लिए गए थे अगले 25 सालों में नींव रखने की बात करते थे लेकिन अब हिंसा पर शांति की बात तो ठीक मौन बने बैठे है।
मणिपुर जल रहा है।
40 दिन से ज्यादा हो गए, 103 लोगों की मौत और 60 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हैं।
वोट के लिए मणिपुर से अपनत्व दिखाने वाले PM मोदी ने मणिपुर को अपने हाल पर छोड़ दिया है।
: @SupriyaShrinate जीpic.twitter.com/0sDAtMrGKo
— Congress (@INCIndia) June 16, 2023