Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का बड़ा प्लान! युवाओं को नौकरी की गारंटी और महिलाओं को हर महीने 3 हजार रुपए देने का वादा

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का बड़ा प्लान! युवाओं को नौकरी की गारंटी और महिलाओं को हर महीने 3 हजार रुपए देने का वादा

  •  
  • Publish Date - January 4, 2025 / 12:32 PM IST,
    Updated On - January 4, 2025 / 12:41 PM IST

नई दिल्ली: Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 साल 2025 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने को है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस ली है। जहां एक ओर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी दिल्ली में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है तो वहीं कांग्रेस भी अपना संकल्प पत्र जारी करने जा रही है। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने अपना संकल्प पत्र जारी कर लिया है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस दिल्ली वालों को पांच बड़ी गारंटी देगी।

Read More: Mukesh Chandrakar Murder Bastar: मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से संदिग्ध परिवार फरार.. एयरपोर्ट पर खड़ी मिली कार, हिरासत में लिया गया एक शख्स 

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 1. महिला डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना: कांग्रेस के फोकस में भी महिला वोटर्स हैं। पार्टी दिल्ली चुनाव में जीतने पर 2500-3000 रुपये हर महीने महिलाओं को देने का वादा करने जा रही है।

Read More: Mukesh Chandrakar Murder Case Latest Update: मुकेश चंद्राकर की हत्या का अरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार! पुलिस ने हैदराबाद से दबोचा: सूत्र

2. स्वास्थ्य बीमा योजना: दिल्ली में भी कांग्रेस सभी के लिए स्वास्थ्य बीमा को लेकर बड़ा वादा करेगी। हालांकि, योजना के लाभ को लेकर कुछ शर्तें शामिल किए जाने की संभावना है।

Read More: Ghar Wapsi in Mahakumbh 2025: बेहद खास होगा महाकुंभ.. ईसाइयत और इस्लाम त्याग सैकड़ों लोग अपनाएंगे सनातन धर्म, की जा रही खास तैयारी 

3. युवा नौकरी की गारंटी: पहली बार बेरोजगार वोटर्स को लुभाने के लिए कांग्रेस बड़ा दांव खेलने जा रही है. पार्टी बेरोजगार युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप योजना की घोषणा कर सकती है।

Read More: Tea Side Effects: अगर आपको भी है चाय पीने की लत, तो हो जाए सावधान! सेहत पर हो सकता है ये नुकसान 

4. कांग्रेस चुनाव जीतने पर लेबर क्लास इनकम गारंटी स्कीम की घोषणा भी कर सकती है।

Read More: HMPV Virus in India: चीन में तबाही मचा रहे वायरस का भारत में दिखेगा असर? जानिए कौन हो सकता है प्रभावित, विशेषज्ञ ने दी हिदायत

5. सभी के लिए राशन: AAP से अपने पारंपरिक वोट बैंक को वापस हासिल करने के लिए सभी के लिए राशन पर विचार कर रही है।

FAQ

1. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 कब होने वाले हैं?

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में होने हैं, हालांकि इसकी सटीक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

2. कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए क्या गारंटी दी है?

  • कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए पांच बड़ी गारंटियाँ दी हैं:
  • महिला डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना
  • स्वास्थ्य बीमा योजना
  • युवा नौकरी की गारंटी
  • लेबर क्लास इनकम गारंटी स्कीम
  • सभी के लिए राशन

3. महिला डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना के तहत क्या मिलेगा?

कांग्रेस ने महिलाओं को हर महीने 2500-3000 रुपये देने का वादा किया है, जो महिला डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना के तहत होगा।

4. कांग्रेस बेरोजगार युवाओं के लिए क्या योजना ला रही है?

कांग्रेस बेरोजगार युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप योजना की घोषणा कर सकती है, जिसके तहत उन्हें नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

5. कांग्रेस का स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है?

कांग्रेस दिल्ली चुनाव में जीतने पर सभी के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने का वादा कर रही है, हालांकि इसमें कुछ शर्तें भी हो सकती हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp