नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने मंगलवार को घोषणा की कि अगले साल प्रस्तावित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विधानसभा चुनाव में अगर पार्टी की सरकार बनती है तो लोगों को प्रति माह 400 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
एक बयान में यादव ने कहा कि कांग्रेस बिजली कंपनियों को बढ़े हुए बिजली बिल के जरिए उपभोक्ताओं को ‘‘लूटने’’ से रोकने के लिए सख्त जांच और संतुलन भी लागू करेगी।
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को प्रति माह 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराती है।
किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर हर राज्य में अपने सभी चुनावी वादे पूरे किए हैं।
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत