Congress-AAP Alliance in Delhi: पूरी तरह टूट गया कांग्रेस-आम आदमी पार्टी का गठबंधन!.. कांग्रेस ने दिल्ली में अपने दम पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान, सियासी बवाल मचना तय

Congress-AAP Alliance in Delhi News बीजेपी और आप पर हमला बोलते हुए कहा कि सूबे की ध्वस्त कानून व्यवस्था के लिए दोनों पार्टियां जिम्मेदार हैं। दिल्ली अपराध में नंबर वन और महिलाओं के साथ बढ़ते उत्पीड़न और यौन शोषण के मामलों के कारण रेप कैपिटल बन चुकी है।

  •  
  • Publish Date - November 29, 2024 / 07:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2024 / 07:13 PM IST

Congress will not form alliance with AAP in Delhi assembly elections: नई दिल्ली। भाजपा (BJP) विरोधी दलों और क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर देशभर में लोकसभा चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस (Congress) अब राज्यों में अपने बूते चुनाव लड़ने जा रही है। हरियाणा (Haryana) में इसकी बानगी देखने को मिली थी जहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (Aam admi party) ने सभी सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे थे। हालांकि इस विधानसभा चुनाव मे दोनों ही दलों का करारी हार का सामना करना पड़ा। जम्मू कश्मीर (Jammu & kashmir) में जरूर उनके गठबंधन को कामयाबी मिली लेकिन इसमें कांग्रेस की भूमिका नगण्य थी।

Read More: Abhanpur Dead Body Found: अभनपुर ने मिली जवान युवक की लाश.. पास में पड़ा था नारियल, नीम्बू और अगरबत्ती, उलझ गया पूरा मामला

Congress-AAP Alliance in Delhi News

Congress will not form alliance with AAP in Delhi assembly elections: बात महाराष्ट्र की करें तो लोकसभा चुनाव के उलट विधानसभा चुनाव में इस एमवीए अलायंस को महायुति के सामने करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। झारखण्ड में कांग्रेस के सहयोगी दल झामुमों ने वापसी की। इस तरह देखा जाएँ तो लोकसभा चुनाव के बाद हुए चार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को कही भी कामयाबी हाथ नहीं लगी है।

Congress will not form alliance with AAP in Delhi assembly elections: अब सवाल अगले साल दिल्ली प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे जा रहे है। सवाल उठ रहे है कि क्या कांग्रेस जिसने दिल्ली प्रदेश में सबसे ज्यादा समय तक शासन किया, वह क्या आम आदमी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी? या फिर कांग्रेस की कोशिश यहाँ अकेले चुनाव लड़ते हुए अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने की होगी?

Read Also: IAS Transfer & Posting Update: हटाए गए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव.. पूर्व CM के थे करीबी, अब इस IAS अफसर को जिम्मेदारी, देखें आदेश

आम आदमी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन

Congress will not form alliance with AAP in Delhi assembly elections: बहरहाल इन सवालों के बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख देवेंद्र यादव का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल दिल्ली पीसीसी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कोई गठबंधन नहीं करेगी। प्रदेश में कांग्रेस अपने बूते पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बीजेपी और आप पर हमला बोलते हुए कहा कि सूबे की ध्वस्त कानून व्यवस्था के लिए दोनों पार्टियां जिम्मेदार हैं। दिल्ली अपराध में नंबर वन और महिलाओं के साथ बढ़ते उत्पीड़न और यौन शोषण के मामलों के कारण रेप कैपिटल बन चुकी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp