कांग्रेस ने दिल्ली की सीईओ से सुचारू मतदान के लिए पुलिस को निर्देश देने का आग्रह किया

कांग्रेस ने दिल्ली की सीईओ से सुचारू मतदान के लिए पुलिस को निर्देश देने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 06:23 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 06:23 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से आग्रह किया कि वह मतदान वाले दिन अनुशासन बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस को लिखित निर्देश जारी करें कि पार्टी कार्यकर्ताओं को परेशान न किया जाए।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के साथ दिल्ली की सीईओ आर एलिस वैज से मुलाकात की और एक पत्र सौंपा।

पत्र में यादव ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा किए जाने का उल्लेख किया और चुनाव प्रबंधन के संबंध में पार्टी की चिंताओं को व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक यह है कि टेबल की संख्या और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा झंडे, चिन्ह और उपयोग की जाने वाली अन्य सामग्री के संबंध में स्थानीय पुलिस ने स्पष्ट दिशानिर्देश/दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं। यह एक चिंता का विषय है।’’

यादव ने पत्र में लिखा, ‘‘यह अनुभव किया गया है कि आदर्श आचार संहिता की आड़ में पुलिस द्वारा ज्यादातर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान किया जाता है, जो स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है।’’

उनके मुताबिक, अतीत में यह भी देखा गया कि कई मतदान केंद्रों पर ‘‘खराब प्रबंधन’’ के कारण लंबी कतारें थीं, अनावश्यक देरी और घंटों तक मतदान में रुकावट आई, जिसके परिणामस्वरूप न केवल मतदाताओं को बल्कि चुनावी मशीनरी को भी परेशानी हुई।

उन्होंने यह आग्रह भी किया कि मतदाता सूची से नाम हटाने या जोड़ने का काम उचित सत्यापन के बिना नहीं किया जाना चाहिए।

भाषा हक हक नरेश

नरेश